
पीएम मोदी ने की नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से बात, कहा- दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती के लिए मिलकर करेंगे काम
ABP News
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से फोन पर बात की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई समेत भारत-नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे. इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी है. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच खासकर कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के खिलाफ आपसी सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की गई.More Related News
