
पीएम के साथ बैठक में पूर्ण जम्मू कश्मीर राज्य एजेंडे में सबसे ऊपर होगा: ग़ुलाम नबी आज़ाद
The Wire
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मज़बूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और माकपा के गठबंधन ‘गुपकर’ ने भी इस बैठक में शामिल होने की बात कही है.
नई दिल्ली/श्रीनगर: इस सप्ताह जम्मू कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली एजेंडे में सबसे ऊपर होगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, 24 जून की बैठक के लिए आमंत्रित आजाद इस बात को लेकर प्रतिबद्ध नहीं थे कि क्या वह जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा बहाल करने की मांग करेंगे. बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा यह बैठक पहली ऐसी कवायद है. अधिकारियों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की निर्धारित बैठक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल का हिस्सा है.More Related News
