
पिछले 2 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- किन राज्यों में कम और किन राज्यो में बढ़ रहे कोविड-19 केस
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. जबकि, 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम सक्रिय मामलों की संख्या है.
कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच देश के लिए यह राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 2 दिनों के दौरान कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बताया कि नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते केस में गिरावट आई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी भी 26 राज्यों में पॉजिटिविटी रेज 15 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केसMore Related News
