
'पिंजरा खूबसूरती का' एक्टर ने थामा 'इमली' की राइटर का हाथ, पत्नी के आगे सजदे में झुकाया सिर
Zee News
Sahil Uppal जहां 'पिंजरा खूबसूरती का', 'एक श्रृंगार स्वाभिमान', 'जीत गई तो पिया मोरे' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं. वहीं Akriti की बात करें तो उन्होंने 'इमली', 'सिंदूर की कीमत' और 'नागमणि' जैसे सीरियल्स की कहानी लिख चुकी हैं.
Sahil Uppal and Akriti Wedding Video: शादियों के इस सीजन में कई सितारों ने एक दूसरे का हाथ थामा. ऐसे में कई ग्रैंड शादियों के बीच 'पिंजरा खूबसूरती' के एक्टर Sahil Uppal को भी अपने ख्वाबों की शहजादी मिल गई है. ऐसे में उन्होंने 'इमली' की राइटर आकृति अत्रेजा का हाथ थाम लिया है.
More Related News
