
पाकिस्तान में चेक पोस्ट पर आतंकियों का हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत
ABP News
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हसन खेल क्षेत्र में हुए इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी अभियान चलाया.
पेशावर. पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान जिले में सोमवार को कुछ अज्ञात आतंकियों ने एक चेक पोस्ट पर हमला कर दिया जिसमें तीन सुरक्षा बलों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नार्थ वजीरिस्तान जिला अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हसन खेल क्षेत्र में हुए इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि हमले में तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की है.More Related News
