
पाकिस्तान में क्या सचमुच एक डॉलर की क़ीमत 200 रुपये तक जा सकती है?
BBC
पाकिस्तान में एक्सचेंज कंपनियों पर टैक्स के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की क़ीमत और गिरने की बात कही जा रही है. क्या अब वहाँ वाकई एक डॉलर की क़ीमत 200 रुपये तक पहुँच जाएगी?
पाकिस्तान में करेंसी एक्सचेंज के क्षेत्र में काम करने वाली एक्सचेंज कंपनियों पर सरकार की तरफ़ से 'विदहोल्डिंग टैक्स' लगाने और इसके तहत नोटिस जारी करने की वजह से एक्सचेंज कंपनियों ने कहा कि अब एक डॉलर की क़ीमत 200 रुपये तक जा सकती है.
हालांकि, अर्थशास्त्री और सरकार इन चिंताओं से इनकार करते हैं.
एक्सचेंज कंपनियों की तरफ़ से डॉलर की क़ीमत बढ़ने की संभावना ऐसे समय में ज़ाहिर की जा रही है, जब स्थानीय मुद्रा महीनों से डॉलर के मुक़ाबले दबाव में है और इसकी क़ीमत में लगातार गिरावट आ रही है.
फ़िलहाल एक अमेरिकी डॉलर की क़ीमत 175 से 176 पाकिस्तानी रुपये के बीच है.
मई 2021 में रुपये के मुक़ाबले डॉलर की क़ीमत 152 रुपये थी. हालांकि, देश के बढ़ते आयात बिल और अफ़ग़ानिस्तान में डॉलर की कथित स्मगलिंग के कारण डॉलर की क़ीमत में तेज़ी से वृद्धि हुई और पिछले साल के आख़िरी महीने तक, इंटरबैंक में डॉलर की क़ीमत 178 रुपये को भी पार कर गई थी, जिसकी वजह से पाकिस्तान में महंगाई दर भी उच्च स्तर पर रही.
