)
पाकिस्तान पर भारी पड़ा हिंदुस्तान! चीन का कट्टर दुश्मन इस बात से क्यों खुश?
Zee News
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान युद्ध में तनाव के बीच पाकिस्तान के चीनी हथियारों की कमजोरियां उजागर हुईं. चीन का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम, JF-17 फाइटर जेट, CH-4 ड्रोन और YLC-8B रडार समेत कई सैन्य उपकरण फेल साबित हुए. भारतीय सेना ने इन सभी को निष्प्रभावी कर दिया. ब्रह्मोस मिसाइल ने HQ-9 को भेदा. इससे ताइवान को भरोसा मिला कि वह भी चीन के कमजोर हथियारों का मुकाबला कर सकता है.
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच छोटे समय के लिए बेहद तनावपूर्ण स्थिति रही. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चीनी हथियारों की पोल-पट्टी खुल गई. पाकिस्तान पर भारत की ओर से हुई कार्रवाई ने चीनी निर्मित हथियारों की कमजोरियों को उजागर किया. इस बात से चीन का कट्टर प्रतिद्वंदी ताइवान बेहद खुश है. ताइवान के सामने चीन के कागजी हथियारों की कलई खुल गई है.
