
पाकिस्तान ने बढ़ाया अपना रक्षा बजट, पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा राशि का आवंटन
ABP News
पाकिस्तान ने डिफेंस सर्विसेज के लिए पिछले साल के मुकाबले बजट में बढ़ोतरी की है. शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में डिफेंस सर्विसेज के लिए 1,370 अरब रुपये आवंटित किए गए हैं. यह राशि पिछले साल के मुकाबले 6.2 प्रतिशत ज्यादा है.
इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष के लिए 8,487 अरब रुपये के बजट पेश किया, जिसमें राजकोषीय घाटे का टारगेट सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.3 प्रतिशत का रखा गया है. डिफेंस सर्विसेज के लिए 1,370 अरब रुपये (पाकिस्तानी) आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 6.2 प्रतिशत ज्यादा हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस सर्विसेज पर खर्च वित्त वर्ष 2022 के लिए कुल बजट खर्च का करीब 16 फीसदी है, जो पिछले साल के 18 फीसदी से कम है. बजट पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन ने पेश किया. कर्ज में डूबी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था कोरोन वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रही है.More Related News
