
पाकिस्तान चाहता है शांति तो लंबे वक्त तक चलेगा युद्धविराम, ये दोनों देशों के लिए बेहतर: CDS बिपिन रावत
ABP News
चीन को लेकर जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत के साथ सीमा पर चीनी तैनाती में मई और जून 2020 में गलवान और अन्य क्षेत्रों में हुई घटनाओं के बाद बदलाव आया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं देखने को मिलती रही हैं. हालांकि पाकिस्तानी सेना अब युद्धविराम के लिए सहमत हो चुकी है, जिस पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो युद्धविराम लंबे समय तक चलने वाला है. यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से युद्धविराम का व्यापक उल्लंघन हुआ है, जहां न केवल छोटे हथियार थे बल्कि उच्च क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. सीजफायर उल्लंघन ने पाकिस्तानी सेना के रक्षात्मक ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है. उनके सैनिक हताहत हुए हैं. चूंकि उनके सैनिक बहुत नजदीकी गांवों से काम करते हैं, कभी-कभी वहां रहने वाले लोग और उनके मवेशी प्रभावित होते हैं.More Related News
