पाकिस्तान: गिलगित से 32 साल पहले उड़ान भरने वाला वो विमान आख़िर कहां गया?
BBC
पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुरोध पर, भारतीय वायु सेना ने भी अपने क्षेत्र में विमान के मलबे को खोजने के लिए एक अभियान चलाया था.
"मेरे पिता ज़िन्दगी की अंतिम सांस तक अपनी बेटी, दामाद और नन्ही सी नातिन को याद करते रहे. जीवन भर, उन्होंने हिमालय के पहाड़ों से लेकर अफ़ग़ानिस्तान और भारत के साथ मौजूद पाकिस्तान के सरहदी इलाक़ों तक उस विमान के मलबे को खोजने के असफल प्रयास किये, जिसमें वे (उनकी बेटी, दामाद और नातिन) सवार थे. गिलगित के रहने वाले शाहिद इक़बाल से जब पीआईए की उस बद-क़िस्मत उड़ान, फ़्लाइट नंबर 404, के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका जवाब कुछ इस तरह दिया. 25 अगस्त 1989 को सुबह क़रीब 7:30 बजे गिलगित से इस्लामाबाद जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ़्लाइट नंबर 404 में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 54 लोग सवार थे. इनमे पांच दुधमुंहे बच्चे भी शामिल थे. इस फ़्लाइट को गिलगित से रवाना हुए 32 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह अभी तक लापता है. उसके साथ क्या हुआ और किन परिस्थितियों में हादसा हुआ, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने विमान के मलबे को ढूंढने की एक लंबी मगर असफल तलाश के बाद, फ़्लाइट पर सवार सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया था.More Related News