
पाकिस्तान के गुलाब देवी अस्पताल और लाला लाजपत राय का क्या नाता है
BBC
लाला लाजपत राय को लोग स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जानते हैं लेकिन पाकिस्तान में उनकी एक अलग पहचान भी चली आ रही है. आइए जानते हैं.
दो दिन पहले पाकिस्तान में लाहौर के मुख्य राजमार्ग फ़िरोज़पुर रोड पर एक अंडरपास का उद्घाटन हुआ तो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इसके पास स्थित गुलाब देवी अस्पताल और इसे बनाने वाले लाला लाजपत राय के बारे में ख़ूब चर्चा हुई.
लेकिन गुलाब देवी थीं कौन? और कौन थे लाला लाजपत राय जिन्होंने उनके नाम पर अस्पताल बनवाया?
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को ब्रिटिश पंजाब के लुधियाना के धोदीके गाँव में हुआ था. उनके पिता मुंशी राधा कृष्ण अग्रवाल एक सरकारी स्कूल में उर्दू और फ़ारसी के शिक्षक थे. वो सर सैयद अहमद ख़ान के बहुत बड़े प्रशंसक थे. लाला लाजपत राय की माँ गुलाब देवी अपनी समाज सेवा के लिए जानी जाती थीं.
लाला लाजपत राय गवर्नमेंट कॉलेज लाहौर से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वकील बन गए. उन्होंने अपने पिता लाला राधा कृष्ण की राजनीतिक गतिविधियों से प्रेरित होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.
साल 1892 में लाला लाजपत राय लाहौर चले गए. वहाँ उन्होंने राष्ट्रवादी दयानंद एंग्लो-वैदिक स्कूल (डीएवी स्कूल) की स्थापना में मदद की. वे आधुनिक हिंदू धर्म के सुधारवादी संप्रदाय 'आर्य समाज' के संस्थापक रहे दयानंद सरस्वती के अनुयायी बन गए.
