
पाकिस्तानी मॉडल Nayab nadeem की मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली लाश
ABP News
पाकिस्तानी मॉडल नायब नदीम रविवार 11 जुलाई को लाहौर के डिफेंस बी इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस को अब कुछ नए सुराग मिले हैं.
पाकिस्तानी की 29 साल की मॉडल नायब नदीम की किसी अनजान शख्स ने घर में घुसकर हत्या कर दी. वहीं अब पुलिस ने नायाब के हत्यारे की पहचान करने का दावा किया गया है. पुलिस का कहना है कि शाम से उनके घर के बाहर कोई शख्स चक्कर लगा रहा था. और उन्हें शक है कि उसी ने नायाब को मारा है. घर में अकेली रहती थी नायाबMore Related News
