
पहली बार डब्बू रतनानी के कैलेंडर में दिखाई देंगी शाहनाज गिल, सामने आया BTS वीडियो
Zee News
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में डब्बू रतनानी के लिए कैलेंडर फोटोशूट कराया है. उसी से जुड़ा एक बुमरैंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो खुद डब्बू रतनानी ने शेयर किया हैं.
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जब से कलर्स चैनल के विवादित शो बिग बॉस से बाहर आईं हैं, तब से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस 13 में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि फैंस अब उनसे जुड़ी हर एक खबर को फॉलो करते हैं. Second That! Whatta Shoot! Can’t Wait To Share The Phenomenal Pics! बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं शहनाज — Dabboo Ratnani (@DabbooRatnani)More Related News
