
'पहलवान सुशील कुमार से राज उगलवाना आसान नहीं', दिल्ली पुलिस ने तीसरी बार कस्टडी मांगने के लिए दी दलील
NDTV India
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सुशील कुमार भटकाने की कोशिश कर रहा है. सुशील कुमार कह रहा है कि ये चीज़ यहां हो सकती हैं, वहां हो सकती हैं और हम बरामद करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हमें आरोपी को बठिंडा और हरिद्वार लेकर जाना है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder) में ओलंपिक विजेता रेसलर सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) की तीसरी बार कस्टडी की मांग अदालत के समक्ष की है. चार दिन की दूसरी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था. दिल्ली पुलिसके वकील ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि सागर धनखड़ की मौत हो गई, वो उभरता हुआ पहलवान था और बाकी लोग बुरी तरह घायल हैं. इसमें वीडियो सबसे अहम सबूत है.More Related News
