
पश्चिम बंगाल में 50% क्षमता के साथ सैलून, पार्लर और जिम की इजाजत, 16 जुलाई तक बढ़े प्रतिबंध; जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद
ABP News
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से सोमवार को जारी नई गाइडलाइन्स में सैलून, ब्यूटी पार्लर्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी है.
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों को 15 जुलाई तक बढ़ाते हुए सैलून समेत कई चीजों को खोलने की इजाजत दे दी है. बंगाल सरकार की तरफ से सोमवार को जारी नई गाइडलाइन्स में सैलून, ब्यूटी पार्लर्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, इसमें वैक्सीनेटेड स्टाफ होने चाहिए. इसके अलावा, जिम को भी पचास फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेट करने की छूट मिल गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पचास फीसदी क्षमता के साथ काम होता रहेगा.More Related News
