
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त, कई हादसों में आठ लोगों की मौत
ABP News
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार दोपहर बाद आए तूफान और भारी बारिश से आठ लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया. इससे शाम के व्यस्त समय में यातायात बाधित हुआ.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार दोपहर बाद आए तूफान और भारी बारिश से आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजली और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी से कोलकाता, उत्तर 24 परगना, नादिया, मुर्शिदाबाद, बांकुरा, पूर्बी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और पुरुलिया जिलों में नुकसान हुआ. साल्टलेक में दर्ज हुई 116 मिलीमीटर बारिशMore Related News
