)
पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टक्कर के बाद बेपटरी हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस, 5 की मौत
Zee News
Kanchanjungha Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है. दार्जीलिंग जिले में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से 25 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. हालांकि घायलों और हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है.
नई दिल्लीः Kanchanjungha Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर होने की जानकारी सामने आ रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. बचाव कार्य जारी है. | West Bengal | Wagon of Kanchenjunga Express train suspended in the air after a goods train rammed into it at Ruidhasa near Rangapani station under Siliguri subdivision in Darjeeling district today; rescue operation underway | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
Details awaited.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










