
परमवीर: ना देश भूला ना हम भूलने देंगे, चाहे बीत जायें जितने बरस, करगिल जंग के वीर सपूतों की हम याद दिलाते रहेंगे
ABP News
भारतीय जवानों ने अपने हौसलों से पाकिस्तान फौज को करगिल में ऐसी सबक दी कि उसके बाद उसने कभी दोबारा पीछे मुड़कर देखने की हिम्मत नहीं की.
करगिल युद्ध पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी गई वो जंग थी जो दो महीने तक चली और इस युद्ध की जीत की भारी कीमत चुकानी पड़ी. इस जंग के दौरान 527 वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दे दी जबकि 1300 से ज्यादा जवान घायल हुए. पाकिस्तान फौज ने चुपके से आकर करगिल में कई चोटियों पर अपना कब्जा कर लिया था. यह युद्ध अधिक ऊंचाई और दुर्गम रास्तों पर चढ़ाई के चलते दुनिया की मुश्किल भरी लड़ाइयों में से एक थी. भारतीय जवानों ने अपने हौसलों से पाकिस्तान फौज को करगिल में ऐसी सबक दी कि उसके बाद उसने कभी दोबारा पीछे मुड़कर देखने की हिम्मत नहीं की. आइये उन पांच वीर जवानों के बारे में बताते हैं, जिसने जंग में अपनी बहादुरी से पकिस्तान के छक्के छुड़कर रख दिए थे- 1-मेजर पद्मपाणि आचार्य-More Related News
