
पप्पू यादव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर नीतीश सरकार पर कसा तंज, कही ये बात
ABP News
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, ' आज मैंने कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का पहला टीका ले लिया. लेकिन मुझे बहुत दुख है, इस सरकार की जो दशा एवं मंशा है, वह अगले तीन साल में भी गांव, गरीब आम लोगों तक टीका नहीं पहुंचा पाएगी.'
पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. बिहार में पप्पू यादव विपक्ष के पहले नेता हैं, जिन्होंने वैक्सीन ली है. विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने अब तो वैक्सीन नहीं ली है. इसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य शामिल हैं. सरकार पर साधा निशानाMore Related News
