
पद्म पुरस्कारः जनरल रावत, पिचाई, नडेला, ग़ुलाम नबी आज़ाद, नज़मा अख़्तर, पूनावाला समेत 128 हस्तियों के नाम
BBC
पद्म पुरस्कार 2022 के नामों की घोषणा कर दी गई है. जिन 128 लोगों को ये सम्मान दिए जाएंगे उनमें 4 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम 2022 के पद्म सम्मानों का एलान कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस बार 128 लोगों को ये सम्मान दिए जाएंगे.
इस बार 4 लोगों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
पद्म विभूषण पाने वाले 4 लोगों में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, गोरखपुर के गीता प्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राधेश्याम खेमका और शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे हैं.
इनमें से प्रभा आत्रे को छोड़कर बाक़ी तीन लोगों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा.
