पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप
News 24
मध्य प्रदेश के मंडला थाना कोतवाली अंतर्गत सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की है, जिसके पूरे इलाके में सनसनी फैल हुई है।
मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला थाना कोतवाली अंतर्गत सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल का मुआयना किया गया।जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू चौहान लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का ही निवासी है। देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है। सुबह जब लोगों को पता चला तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। घटना काली मंदिर के पास की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि यहां लगातार वारदात हो रही है, बावजूद इसके पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश है।...