पंजाब फतह करने के बाद दिल्ली में एक्टिव हुई आम आदमी पार्टी, MCD चुनाव को लेकर करेगी बीजेपी मुख्यालय का घेराव
ABP News
AAP का कहना है कि 15 सालों में BJP ने MCD को बर्बाद कर दिया है. अब एमसीडी में कुछ भी नहीं बचा है. एमसीडी कंगाल हो गया है. आज हाल यह है कि एमसीडी के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है.
पंजाब फतह करने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली में और ज्यादा एक्टिव हो गए है. आज आम आदमी पार्टी (आप) सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी. 'आप' के मुताबिक, चुनाव आयोग को डरा-धमकाकर दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को टाला जा रहा है. पार्टी की मांग है कि एमसीडी चुनाव जल्द कराया जाए.
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब 2013 में पहली बार आप सरकार बनी थी और 49 दिनों बाद गिर गई थी, उस समय भी एमसीडी पर काबिज भाजपा चुनाव नहीं करा रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों प्रदर्शन किया, पुलिस के डंडे खाए. दिल्ली वालों के घर-घर गए और पूरी दिल्ली को एकजुट किया, तब एमसीडी चुनाव कराया गया था.