
पंजाब के फ़िरोजपुर में जहां पीएम मोदी का काफ़िला रुका, वहां प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या-क्या देखा- ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
पांच जनवरी को प्रधानमंत्री पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करने के लिए फ़िरोजपुर जा रहे थे लेकिन उनके काफ़िले को लुधियाना-फ़िरोजपुर नेशनल हाईवे पर प्यारेना गांव के पास से वापस लौटना पड़ा था.
पंजाब के फ़िरोजपुर ज़िले के प्यारेना गांव में सन्नाटा है. जब मैं गांव में पहुंचा तो लोग आपस में गुपचुप तरीके से बात करते तो दिखे लेकिन कोई भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं था.
गांव के ठीक बाहर मिले शख़्स ने प्रधानमंत्री के काफ़िले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह जानता तो है लेकिन इस पर कुछ बोलेगा नहीं.
पांच जनवरी के बाद लोगों को इस गांव के बारे में मालूम हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफ़िला इसी गांव से वापस लौटा था.
पांच जनवरी को प्रधानमंत्री पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करने के लिए फ़िरोजपुर जा रहे थे लेकिन उनके काफ़िले को लुधियाना-फ़िरोजपुर नेशनल हाईवे पर प्यारेना गांव के पास से वापस लौटना पड़ा था.
प्यारेना फ्लाईओवर शहर से 13 किलोमीटर दूर है जबकि बीजेपी की प्रस्तावित रैली से यह आठ किलोमीटर दूर है.
