
पंजाब कांग्रेस विवाद: समिति ने सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी, कलह खत्म करने के लिए हाई कमान तय करेगा फॉर्मूला
ABP News
कांग्रेस हाई कमान की तरफ से गठित कमेटी ने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब के कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से चर्चा की थी.
नई दिल्ली: कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली इस समिति ने सोनिया को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है. अब कांग्रेस आलकमान जल्द ही कोई फॉर्मूला तय करेगा ताकि पंजाब में कलह को खत्म किया जा सके.’’More Related News
