
पंजाब कांग्रेस में कलह के लिए बनाई कमेटी आज सोनिया गांधी को सौंप सकती है रिपोर्ट
ABP News
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े के निपटारे के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया था. इस समिति ने कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से अधिक नेताओं से उनकी राय ली.
दिल्लीमोहाली: पंजाब कांग्रेस में कलह को खत्म करने के लिए गठित कमिटी आज अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप सकती है. बुधवार को कमेटी ने कांग्रेस वॉर रुम में दो बार बैठक की. सूत्रों के मुताबिक कमेटी अपनी रिपोर्ट आज कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े के निपटारे के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया था. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति ने चार दिनों में, कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से अधिक नेताओं से उनकी राय ली. इनमें अधिकतर विधायक थे. खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल भी इस समिति में शामिल हैं.More Related News
