
पंजाब:अकाली-BSP गठबंधन का ऐलान, राजनीतिक खेल में होगा बदलाव?
The Quint
Punjab Election 2022, BSP-SAD Alliance: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (SAD) बाकी 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दो 'पुराने दोस्त' गले मिल रहे हैं. करीब दो दशक बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) एक बार फिर साथ आ गई है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (SAD) बाकी 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.यह पंजाब की राजनीति में एक नया दिन है, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव और भविष्य के चुनाव एक साथ लड़ेगी.सुखबीर सिंह बादल1996 में साथ लड़ा था चुनावसाल 1996 में शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था, लेकिन फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए. अकाली ने बीएसपी से किनारा कर बीजेपी के साथ जाना पसंद किया.बीजेपी के साथ अकाली का 23 साल का गठबंधन 2020 में एक झटके में समाप्त हो गया. पिछले साल मोदी सरकार के कृषि कानूनों के कारण अकालियों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से खुद को अलग कर लिया. अब अकाली दल अपने पुराने सहयोगी बीएसपी के साथ वापस आ गई है.द क्विंट ने सितंबर 2020 में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि बीजेपी से ब्रेकअप के बाद अकाली बीएसपी से गठबंधन कर सकते हैं. अब बीएसपी के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.अकाली-बीएसपी की दोस्ती पुरानीसाल 1996 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की कोशिशों का ही परिणाम था कि आकाली और बीएसपी में गठबंधन हुआ था, इस चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो कांशीराम पंजाब के होशियारपुर सीट से चुनाव जीते थे. अब दोनों पार्टियों का दोबारा गठबंधन ऐसे समय में हुआ है जब बीएसपी अपने सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी अगले साल की शुरुआत में पंजाब के साथ चुनाव होने हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
