
न Gmail न YouTube, अगले महीने से इन फोन्स पर बंद हो जाएगी Google की सर्विस
Zee News
गूगल (Google) ने हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 27 सितंबर से कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में गूगल की सभी ऐप्स काम करना बंद कर देंगी.
नई दिल्ली: क्या आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) यूज करते हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गूगल (Google) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी जल्द ही कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपनी सभी सर्विसेज जैसे- Gmail और YouTube को बंद करने वाली है. गूगल ने एंड्रॉयड हेल्प कम्युनिटी पर बयान जारी करते हुए कहा, '2.3.7 या उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले स्मार्टफोन्स पर गूगल का सपोर्ट बंद होने जा रहा है. यूजर्स 27 सितंबर से अपने उन डिवाइस पर गूगल ऐप पर साइन-इन नहीं कर पाएंगे.' यूजर्स को सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए फोन को कम से कम एंड्रॉइड 3.0 पर अपडेट कर लें.More Related News
