
न्यूज़ीलैंड के वापस जाने से पाकिस्तान में ग़ुस्सा और मायूसी
BBC
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने न्यूज़ीलैंड का दौरा अचानक ख़त्म होने पर अंतरराष्ट्रीय साज़िश क़रार दिया है.
शुक्रवार दोपहर पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच शुरू होने वाला था.
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के पास ये मौक़ा लगभग 18 साल बाद आया था, जब वे न्यूज़ीलैंड की टीम को पाकिस्तान में खेलते हुए देखने जा रहे थे.
साल 2002 में पाकिस्तान आई न्यूज़ीलैंड की टीम को उसके होटल के पास एक बम धमाका होने के बाद आनन-फानन में अपना दौरा ख़त्म करना पड़ा था.
इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम 2003 में भी पाँच मैचों की एक सिरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान पहुँची थी. लेकिन वह न्यूज़ीलैंड की टीम का अंतिम पाकिस्तान दौरा था.
शुक्रवार को पहले वनडे मैच से यह सिलसिला टूटने वाला था. लेकिन ऐन मौक़े पर न्यूज़ीलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया. तीन वनडे के साथ पांच टी20 खेलने के लिए पाकिस्तान आई न्यूज़ीलैंड की टीम ने घर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है.
