
नौकरी की झंझट खत्म ! अब रोजाना कमाएं 3000 रुपये से ज्यादा
News 24
एक छोटा कारोबार शुरू कर आप पैसा कमाने का सपना साकार कर सकते हैं। इससे आपको घरेलू खर्च और जरूरी कामों में कोई दिक्कत नहीं होगी। कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा क
नई दिल्लीः एक छोटा कारोबार शुरू कर आप पैसा कमाने का सपना साकार कर सकते हैं। इससे आपको घरेलू खर्च और जरूरी कामों में कोई दिक्कत नहीं होगी। कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा कमा सकते हैं।आप मुर्गी पालन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये हर महीने की कमाई कर सकते हैं। प्रतिदिन के हिसाब से आप 3000 रुपये रोजाना की कमाई कर सकते हैं।पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए आपको सबसे पहले एक जगह तलाशनी होगी। इसके बाद पिंजड़े और इक्विपमेंट पर लगभग 5-6 लाख रुपये खर्च करना होगा। 1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 प्रतिशत ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे। बता दें कि इस कारोबार में आपको अंडे से भी होगी जबरदस्त कमाई होगी। देश में अंडे के दाम बढ़ने लगे हैं। ऐसे में इसे बेचकर आपको अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। वहीं, एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30-35 रुपये होती है। मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा। अब इन्हें पालने के लिए अलग-अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है और साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है।- हर साल होगी इतनी कमाईलगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च होगा करीब 1 से 1....