
नोटिस देने गए होमगार्ड को 4-5 लोगों ने पीटा, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
ABP News
पुलिस होमगार्ड कानकैया ने आरोप लगाया कि देवीलाल ने नोटिस लेने की बजाय अपने लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस का समान और आईडी कार्ड भी छीन लिया व चप्पलों और डंडे से पीटा गया. हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
हैदाराबाद के बाचुपल्ली पुलिस स्टेशन के पुलिस होमगार्ड कानकैया पर 4-5 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया. पुलिस होमगार्ड ने कोर्ट के आदेश के अनुसार तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पटानचेरु पुलिस स्टेशन इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारी देवीलाल को ढूंढते हुए नोटिस जारी करने गया हुआ था. पुलिस होमगार्ड कानकैया ने आरोप लगाया कि देवीलाल ने नोटिस लेने की बजाय अपने लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस का समान और आईडी कार्ड भी छीन लिया व चप्पलों और डंडे से पीटा गया. हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.More Related News
