
नोएडा में 1 फरवरी से जब्त होंगी पेट्रोल-डीजल की ऐसी गाड़ियां, न करें ये गलती
Zee News
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल व डीजल की पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का काम एक फरवरी से शुरू होगा. आपको इससे जुड़े सारे नियम इस रिपोर्ट में बताते हैं.
नई दिल्ली: नोएडा में अब 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई 1 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से छह टीमों का गठन किया गया है. 1 अक्टूबर 2022 से जिले में पेट्रोल कि 15 साल और डीजल के 10 साल पुरानी गाड़ियों का पंजीकरण निरस्त करने के बाद अब परिवहन विभाग यह कार्रवाई शुरू कर रहा है.
परिवहन विभाग की तरफ से लिया गया ये फैसला दरअसल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के केंद्र सरकार की तरफ से घोषित स्क्रैप पॉलिसी के प्रति दिलचस्पी ना दिखाने के बाद यह निर्णय परिवहन विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया है. गौतमबुद्ध नगर में यूपी 16 (UP 16) से यूपी 16 जेड (UP 16 Z) से शुरू होने वाले नंबर इन 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं.
