
नॉर्थ कश्मीर में बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
ABP News
घायल व्यक्ति बीजेपी कार्यकर्ता का बेटा है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, इस घटना के बारे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुलगाम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार की शाम को फायरिंग कर एक शख्स को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल व्यक्ति बीजेपी कार्यकर्ता का बेटा है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, इस घटना के बारे पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घायल व्यक्ति की पहचान बीजेपी कार्यकर्ता इशफाक अहमद के बेटे मोहम्मद शफी के तौर पर हुई है. बंदूकधारियों ने उस वक्त गोली मारी जब वे ईद से पहले स्थानीय लोगों को कुछ खाने के सामान बांट रहे थे. उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.More Related News
