
नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार पर लगेगी लगाम? जानिए क्या है तैयारी
Zee News
देश में सड़क हादसों के चलते तमाम लोगों की रोजाना मौत होती है. कई लोग घायल होते हैं. इससे न सिर्फ परिवार प्रभावित होता है, बल्कि कामकाजी सदस्य के दुनिया से चले जाने से परिवार पर आर्थिक असर भी पड़ता है. ऐसे में समय-समय पर सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार को लेकर समीक्षा की जाती है. इसी क्रम में अब नेशनल हाइवे पर वाहनों की अलग-अलग गति सीमा की व्यवहार्यता को लेकर अपडेट आया है.
नई दिल्लीः देश में सड़क हादसों के चलते तमाम लोगों की रोजाना मौत होती है. कई लोग घायल होते हैं. इससे न सिर्फ परिवार प्रभावित होता है, बल्कि कामकाजी सदस्य के दुनिया से चले जाने से परिवार पर आर्थिक असर भी पड़ता है. ऐसे में समय-समय पर सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार को लेकर समीक्षा की जाती है. इसी क्रम में अब नेशनल हाइवे पर वाहनों की अलग-अलग गति सीमा की व्यवहार्यता को लेकर अपडेट आया है.
गति सीमा की व्यवहार्यता के विश्लेषण की सिफारिश दरअसल, एक संसदीय समिति ने देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अलग-अलग गति सीमा की व्यवहार्यता का विश्लेषण करने की सिफारिश की है. इसकी सिफारिश करते समय परिवहन पर स्थायी समिति ने यूएस फेडरल हाईवे एडमिनिस्ट्रेशन (एफएचडब्ल्यूए) के अवलोकन का हवाला दिया कि परिवर्तनीय गति सीमा फ्रीवे पर 34 प्रतिशत दुर्घटनाओं को कम करती है.
