
नेतन्याहू की विदाई पर ईरान में जश्न क्यों?
BBC
ईरान की मीडिया ने बिन्यामिन नेतन्याहू की प्रधानमंत्री पद से विदाई पर ख़ुशी जताई है.
ईरान की मीडिया ने बिन्यामिन नेतन्याहू की प्रधानमंत्री पद से विदाई पर ख़ुशी जताई है. बीते 12 साल से इसराइल की सत्ता पर काब़िज और ईरान-विरोधी बिन्यामिन नेतन्याहू को इसराइली संसद में नयी गठबंधन सरकार के पक्ष में बहुमत होने के कारण अपना पद गंवाना पड़ा है. अब दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी नेता नेफ़्टाली बैनेट इसराइल के नए प्रधानमंत्री हैं. हालांकि ईरान ने आधिकारिक तौर पर इस बात की भी पुष्टि की है कि इसराइल के साथ उसकी दुश्मनी स्थायी है और यह किसी भी व्यक्ति विशेष या नेता से जुड़ी हुई नहीं है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: मोहम्मद शाहिद वीडियो: एडिटिंग मनीष जालुई (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
