)
नेतन्याहू की 'अब गए-तब गए' वाली स्थिति! इजरायल में 'कतरगेट स्कैंडल' बनेगा तख्तापलट की वजह?
Zee News
Netanyahu QatarGate Scandal: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार खतरे में पड़ गई है. कतरगेट घोटाला मामले में नेतन्याहू के दो करीबियों की गिरफ्तारी हुई है. अब नेतन्याहू पर भी पूछताछ की तलवार लटक रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मामले में सच्चाई हुई तो नेतन्याहू की कुर्सी जा सकती है.
Netanyahu QatarGate Scandal: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. नेतन्याहू के खिलाफ न सिर्फ सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, बल्कि कानूनी शिकंजा भी कसने की तैयारी हो रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री के दो करीबियों को एक घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है. द येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया है कि नेतन्याहू से जल्द ही पूछताछ भी हो सकती है.
More Related News
