
नेटो का सदस्य होने के बावजूद जर्मनी क्यों नहीं दे रहा यूक्रेन को हथियार?
BBC
जर्मनी और रूस के बीत लंबे वक़्त से 'ख़ास संबंध' रहे हैं जिसका आर्थिक लाभ दोनों को मिला है, लेकिन अब हालाता बदल रहे हैं.
यूक्रेन की सीमा पर हज़ारों की संख्या में रूसी फौज की तैनाती के बाद कई मुल्कों ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर वो यूक्रेन की सैन्य सहायता करेंगे.
ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए हथियार भेजे हैं. वहीं पहले ही यूक्रेन के लिए हथियार भेज चुके अमेरिका ने अब लिथुआनिया के पास मौजूद अमेरिकी हथियारों को यूक्रेन को देने की इजाज़त दे दी है.
लेकिन अमेरिका के अहम मित्र और यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी ने एस्तोनिया को जर्मनी में बने हथियार और गोलाबारूद, यूक्रेन भेजने के लिए इजाज़त देने से मना कर दिया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने जर्मनी के इस फ़ैसले की आलोचना की है और इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि जर्मनी इस कदम से रूस का "हौसला बढ़ा" रहा है.
