)
नूर इनायत खान: भारतीय मूल की वो जासूस, जिसने नाजियों के खिलाफ दिखाया दम...दर्दनाक थी मौत
Zee News
Noor Inayat Khan: नूर इनायत खान के परदादा टीपू सुल्तान थे, जो मैसूर के 18वीं सदी के मुस्लिम शासक थे. उन्होंने ब्रिटिश शासन के अधीन होने से इनकार कर दिया और 1799 में युद्ध में मारे गए.
Britain SPY Noor Inayat Khan: लंदन के गॉर्डन स्क्वायर गार्डन में नूर इनायत खान की मूर्ति लगी हुई है. नूर इनायत खान द्वितीय विश्व युद्ध की एजेंट थीं, जिन्हें उनकी जीवनी लेखिका श्राबनी बसु ने 'जासूस राजकुमारी' का नाम दिया था. ब्रिटेन और फ्रांस में पली-बढ़ी और भारतीय राजघराने की वंशज, द्विभाषी नूर इनायत खान को 1942 में पेरिस में रेडियो ऑपरेटर के रूप में काम करने के लिए कुलीन विशेष संचालन कार्यकारी (SOE) द्वारा भर्ती किया गया था.

Stealth vs Non-Stealth Fighter Jets: दुनिया आज तकनीकी क्षेत्र में काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है. आज लगभग सभी देशों के सैन्य बेड़े में कई खतरनाक फाइटर जेट्स शामिल हैं. आज के फाइटर जेट्स इतने एडवांस हो चुके हैं कि हवा में उड़ने के बाद लगभग गायब हो जाते हैं. लेकिन एक समय पर दुनिया नॉन स्टील्थ जेट्स के ऊपर निर्भर थी.

Canada AIR Strike Weapons: DSCA के मुताबिक कनाडा ने अपनी एयर-टू-ग्राउंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रिसिजन-गाइडेड बम, गाइडेंस किट और टेस्ट सिस्टम की मांग की है. इस पैकेज में हज़ारों स्मॉल डायमीटर बम (SDB-I और SDB-II), JDAM गाइडेंस किट, प्रैक्टिस बम, टेस्ट व्हीकल और भारी जनरल-पर्पज बम शामिल हैं.

TULPAR and COBRA II at Expodefensa 2025: यह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में होगा. कोर्फेरियास एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हो रहे इस इवेंट में कंपनी अपने मशहूर TULPAR और COBRA II व्हीकल्स के स्केल मॉडल्स प्रदर्शित करेगी. साथ ही साउथ अमेरिका में नई साझेदारियों, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेगी.




