
नीति आयोग की डेल्टा रैकिंग में उत्तर प्रदेश के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह
ABP News
नीति आयोग ने देश के अति-पिछड़े 112 जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के 8 जनपदों में से 7 जनपदों ने टॉप 10 में स्थान पाया है.
Neeti Aayog Delta Ranking: नीति आयोग ने जुलाई-अगस्त 2021 के सर्वे के आधार पर देश के अति-पिछड़े 112 जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है. नीति आयोग की तरफ से जारी जुलाई- अगस्त 2021 डेल्टा रिपोर्ट में देश के आकांक्षात्मक जनपदों की सूची में प्रदेश के 8 जनपदों में से 7 जनपदों ने टॉप 10 में स्थान पाया है. ये जनपद सिद्धार्थनगर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट और चंदौली हैं.
फतेहपुर ने नीति आयोग के निर्धारित मानकों पर कार्य करते हुए पूरे देश में विकास के क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं तीसरे स्थान पर सिद्धार्थनगर, चौथे पर सोनभद्र, पांचवें पर चित्रकूट, सातवें पर बहराइच, आठवें पर श्रावस्ती और नौवें पर चंदौली ने जगह बनाई है.
