
निसान मैग्नाइट ने भारत में 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार किया
NDTV India
निसान मैग्नाइट की बिक्री दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 1,00,000 बुकिंग संख्या हासिल करने में लगभग ढाई साल लग गए हैं.
निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर एक नया मुकाम हासिल किया है. निसान मैग्नाइट कंपनी के लिए एक कामयाब कर रही है जो जापानी ऑटो दिग्गज को भारत में पटरी पर वापस लाई है. यह पेशकश दिसंबर 2020 में बिक्री पर गई थी और मैग्नाइट को 100,000 बुकिंग संख्या हासिल करने में लगभग ढाई साल लग गए हैं. मॉडल को लॉन्च होने के बाद से एक महीने में 32,000 से अधिक बुकिंग मिली थीं, जबकि इसने फरवरी 2021 में 40,000 बुकिंग का आंकड़ा हासिल किया था. A big, bold, beautiful journey. Here's celebrating our latest milestone of 1,00,000 bookings of the Nissan Magnite.#nissanIndia #bold #journey pic.twitter.com/g3muzi7DjX
