
नियामक कारणों से भारत को कोविड टीके नहीं दे पा रहा अमेरिका
NDTV India
भारत को अमेरिका के वैश्विक दान कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस रोधी टीका मिलना बाकी है क्योंकि कुछ नियामक कारणों से आपूर्ति रुकी हुई है. मामले से अवगत लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने अमेरिका ने अमेरिका में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की आठ करोड़ खुराक पूरे विश्व में देशों को भेजने का संकल्प लिया था. भारत के पड़ोसी समेत कई देशों को पहले भी अमेरिका से टीका मिल चुका है.
भारत को अमेरिका के वैश्विक दान कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस रोधी टीका मिलना बाकी है क्योंकि कुछ नियामक कारणों से आपूर्ति रुकी हुई है. मामले से अवगत लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने अमेरिका ने अमेरिका में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की आठ करोड़ खुराक पूरे विश्व में देशों को भेजने का संकल्प लिया था. भारत के पड़ोसी समेत कई देशों को पहले भी अमेरिका से टीका मिल चुका है.More Related News
