
नासा: शुक्र ग्रह आग की भट्टी जैसा क्यों, जानने के लिए दो मिशन
BBC
सूर्य से नज़दीकी के कारण शुक्र ग्रह की सतह पर तापमान 500 सेंटीग्रेड तक रह सकता है. इस तापमान पर सीसा भी पिघल सकता है.
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने कहा है कि शुक्र ग्रह के वायुमंडल और उसकी भूवैज्ञानिक विशेषताओं की जाँच के लिए दो मिशन भेजे जाएँगे. नासा ने कहा है कि इन दोनों मिशन के लिए 50-50 करोड़ डॉलर की फंडिंग को मंज़ूरी मिल गई है और ये मिशन साल 2028 और 2030 के बीच लॉन्च होंगे. मंगल पर नासा के रोवर के 100 दिनों की हैरतअंगेज़ तस्वीरें चीन की बड़ी कामयाबी, चुरोंग रोवर मंगल पर पहुँचा नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा है कि इन मिशन के ज़रिए "हमें एक ऐसे ग्रह को समझने का मौक़ा मिलेगा जिस पर हम बीते 30 सालों से जा नहीं सके हैं."More Related News
