नस्लभेदी टिप्पणी मामले में बुरे फंसे बटलर और मोर्गन, BCCI ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए
ABP News
इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स पर नस्लभेदी टिप्पणियों के मामले में तलवार लटक रही है. मोर्गन और बटलर द्वारा भारतीय फैंस का मजाक उड़ाने की जानकारी सामने आई है. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लभेद को लेकर छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा नस्लभेद किए जाने की बात आईपीएल तक पहुंच चुकी है. आईपीएल के दौरान इयोन मोर्गन और जोस बटलर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं. सामने आई जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जोस बटलर और इयोन मोर्गन पर कड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जोस बटलर और इयोन मोर्गन को नस्लभेदी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहेगा. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ''जोस बटलर और इयोन मोर्गन को सामने आकर पूरे मामले पर माफी मांगनी चाहिए.''More Related News
