
नरेंद्र मोदी: गृह मंत्रालय ने कहा पीएम की सुरक्षा में चूक, बीजेपी का सवाल- क्या सुरक्षा दस्ते से जानबूझकर बोला गया झूठ
BBC
केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को पंजाब के फ़िरोज़पुर में सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में नहीं जा सके. कांग्रेस ने कहा- खाली कुर्सी के कारण रद्द हुई रैली
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को चूक हुई है. गृह मंत्रालय ने इसे लेकर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.
गृह मंत्रालय ने बताया है कि पंजाब के फ़िरोज़पुर में सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में नहीं जा सके. भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले में कई सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है, 'प्रधानमंत्री की जान को जोखिम में डाला गया और पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी रही.'
स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया, " कांग्रेस के ख़ूनी इरादे नाकाम रहे. हमने कई बार कहा है कि कांग्रेस को नफ़रत मोदी से है हिसाब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से न कीजिए. कांग्रेस को आज जवाब देना होगा."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, " क्या जानबूझकर पीएम के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोला गया? पीएम के पूरे काफिले को रोकने का प्रयास हुआ 20 मिनट तक पीएम की सुरक्षा भंग की गई, उन लोगों को वहां तक किसने पहुंचाया. कांग्रेस ने जोश और उत्सव का इज़हार, किस बात का उत्सव है कि क्या प्रधानमंत्री को मौत की कग़ार पर ले गए?"
