)
नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति मुर्मू ने PM पद पर नियुक्त किया, 9 जून को लेंगे शपथ
Zee News
Narendra Modi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. राष्ट्रपति को NDA के सभी दलों का समर्थन पत्र सौंपा गया. राष्ट्रपति मुर्मू ने ये माना कि NDA के पास बहुमत है. मोदी 9 जून को शपथ लेंगे.
नई दिल्ली: Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को बहुमत मिलने के बाद उन्हें संसदीय दल का नेता चुना गया. इसके बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया. Exercising powers vested in her under Article 75 (1) of the Constitution of India, President Droupadi Murmu today appointed to the office of Prime Minister of India.
The President requested Shri Narendra Modi to:

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










