
नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 1.44 लाख
NDTV India
नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो कंपनी के बढ़ते इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक किफायती उत्पाद साबित होगा.
महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, कंपनी ने नए ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो के लॉन्च के साथ ई-कार्ट सेगमेंट में प्रवेश किया है, जिसकी कीमत रु.1.44 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. कहा जा रहा है कि नया महिंद्रा ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो, डीजल कार्गो 3-व्हीलर के मुकाबले प्रति वर्ष रु. 60,000 तक के ईंधन की बचत कर सकता है, साथ ही कार्गो सेगमेंट में प्रदूषण से मुक्ति भी देता है जो एक अच्छी बात है. नया ई-अल्फा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो कंपनी के बढ़ते इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक किफायती उत्पाद होगा, जिसमें पहले से ही महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
