
नए महिंद्रा वाहन की खरीद पर मिले कई लाभ, 90 दिन बाद किश्त चुकाने का विकल्प
NDTV India
अभी खरीदें और 90 दिन बाद चुकाएं स्कीम में देशभर के ग्राहकों को अभी महिंद्रा वाहन खरीद कर तीन महीने बाद से उसकी किश्त अदा करने का मौका मिल रहा है.
भारतीय ऑटो जगत और यहां के निर्माताओं पर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का बहुत बुरा असर हुआ है इसमें कोई दोराय नहीं है. जहां वाहन निर्माताओं की बिक्री गर्त में चली गई है, वहीं हौसला और बिक्री दोनों को बनाए रखने के लिए कंपनियां नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं. इन्हीं निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा भी है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खरीद की खास स्कीम पेश की है. अपने सभी उत्पादों पर महिंद्रा ने आसान फायनेंस और घर बैठे खरीद जैसी सुविधाएं पेश की हैं. इसके पीछे का उद्देश्य खरीद को झंझट मुक्त और सुरक्षित बनाना है.More Related News
