
नई लेक्सस NX 350h की भारत में लॉन्च से पहले प्री-बुकिंग शुरू की गई
NDTV India
लेक्सस इंडिया ने NX 35h SUV के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च की जाएगी
जापानी लग्जरी कार निर्माता, Lexus देश में बिल्कुल-नई लेक्सस NX 350h SUV पेश करने जा रही है. ऑटोमेकर ने आधिकारिक तौर पर SUV के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, और आने वाले हफ्तों में इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा, कंपनी ने पहला टीजर भी जारी किया, जिससे हमें जल्द ही लॉन्च होने वाली NX 350h की पहली झलक मिली है. NX 350h SUV का पिछले साल जून में वैश्विक लॉन्च हुआ था. यह टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म के GA-K वर्जन पर आधारित होगी.
More Related News
