
नई नौकरियों के लिए बेहतर रह सकता है ये साल, 60% कंपनियां नए पदों पर प्रतिभाशाली स्टाफ की कर रही तलाश - सर्वे
ABP News
रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्रूटमेंट मैनेजर्स 2021 में महामारी पूर्व भर्ती स्तरों पर एक बार फिर से लौटने को लेकर आशावादी हैं, और यह दृष्टिकोण अधिक विश्वसनीयता हासिल करता है क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल लगभग 60% कंपनियों ने कहा कि वे नए पदों के लिए प्रतिभा को नियुक्त करना चाह रहे थे.
एक तरफ जहां पिछले साल कोराना महामारी के चलते नौकरियों में छंटनी हुई और बेरोजगारी की दरें बढ़ी तो वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट की मानें तो इस साल नौकरियों के लिहाज यह से काफी बेहतर रहने वाला है. सर्वे के दौरान यह बात सामने आई है कि करीब 60 फीसदी कंपनियां नए पदों पर प्रतिभाशाली स्टाफ की तलाश कर रही हैं. मर्सर मेट्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्रूटमेंट मैनेजर्स 2021 में महामारी पूर्व भर्ती स्तरों पर एक बार फिर से लौटने को लेकर आशावादी हैं, और यह दृष्टिकोण अधिक विश्वसनीयता हासिल करता है क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल लगभग 60% कंपनियों ने कहा कि वे नए पदों के लिए प्रतिभा को नियुक्त करना चाह रहे थे.More Related News
