
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 48.43 लाख
NDTV India
फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को नियमित फॉर्च्यूनर की तुलना में मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं और इसकी कीमत लीजेंड से रु. 3.8 लाख ज्यादा है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर का भारत में एक नया वेरिएंट लांच किया गया है, जीआर स्पोर्ट जिसकी कीमत रु.48.43 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है..जीआर स्पोर्ट देश में बिक्री पर सबसे महंगी फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4x4 से रु.3.8 लाख अधिक है. प्रीमियम मूल्य निर्धारण कई कॉस्मेटिक और यहां तक कि कुछ यांत्रिक अपडेट लाता है. लीजेंडर के विपरीत जो 4x2 और 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जीआर-एस पूरी तरह से 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही पेश की गई है.
More Related News
