
धर्मांतरण मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख, आरोपियों पर लगेगी रासुका, संपत्ति भी होगी जब्त
ABP News
धर्मांतरण मामले में सीएम योगी सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने को भी कहा गया है.
लखनऊ. यूपी में धर्मांतरण मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है. सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं. मंगलवार को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने ये निर्देश दिए. जामिया नगर से दो मौलाना गिरफ्तारबता दें कि धर्मांतरण मामले में दिल्ली के जामिया नगर से दो मौलाना को गिरफ्तार किया गया था. यूपी एटीएस की टीम ने कल मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कर चुके हैं. जांच में पता चला है कि ये लोग गरीब मूक बधिर बच्चों और महिलाओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में मामला दर्ज किया गया है.More Related News
